पटना, (संवाददाता) : बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राज्य सरकार अतिथी शिक्षक को वेतन भुगतान करने की मांग कर कहा कि लॉकडाउन एैसे विषम परिस्थिति में अतिथि शिक्षको का वेतन भुगतान किया जाना चाहिए। अतिथि शिक्षक हमेशा सरकार के कामो में सराहनीय कार्य किया है। श्री कुमार ने कहा कि बिहार के शिक्षा विभाग से आग्रह कर कहा कि लॉकडाउन अवधी को सवैतनिक अवकाश प्रदान करते हुए मार्च का वेतन भुगतान किया जाए। मूल्यांकन कार्य अवधि में सभी अतिथि शिक्षकों जो मूल्यांकन कार्य में थे या जिन्हें मूल्यांकन कार्य में नहीं लगाया गया था वैसे शिक्षकों को भी पूर्ण वेतन मार्च माह का एवं अगले जब तक लॉक डॉउन रहता है उस तिथि तक सवैत्निक अवकाश की मंजूरी प्रदान करते हुए इस मानव संकट के दौर में जल्द से जल्द बिहार के सभी अतिथि शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाए।