पटना, (संवाददाता) : जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 19 मार्च को होगी। 18 मार्च को राज्य कार्यकारणी की बैठक होगी। ये बैठक आदिति कम्युनिटी सेंटर में आयोजित होगी। इन दो दिनों की बैठक में बिहार में चुनाव, संगठन और कोरोना वायरस को लेकर परिचर्चा होगी। जाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने बताया कि इन दो दिनों की बैठक में गठबन्धन पर भी बात चीत होगी।
प्रेमचंद सिंह ने बताया कि बिहार में कोरोना वायरस की समस्या को देखते हुए जाप पार्टी गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाएगी। हमारा प्रयास होगा कि लोगों के बीच जागरूकता फैला कर इस बीमारी को महामारी बनने से रोक सकें ।