पटना, (संवाददाता ) : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजू तिवारी ने पार्टी के पूर्व महनार प्रत्याशी ई.रविन्द्र कुमार सिंह को पार्टी की नई और अहम जिम्मेवारी सौंपते हुए पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया है। उक्त मनोनयन से पार्टी के तमाम वरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है। उक्त अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि ई. सिंह पार्टी के कर्मठ जुझारू, समर्पित व निष्ठावान नेता है, जो पूरी लगन के साथ पार्टी द्वारा दिये गये सभी अहम जिम्मेवारी का निर्वाह्न करते रहे है, उनके बेहतर कार्यशैली और समर्पित भावना को लेकर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। इनके नेतृत्व कौशल से पार्टी का संगठनात्मक संरचना को और भी मजबूती मिलेगी। राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजू तिवारी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, राकेश रौशन, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र विवेक, प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, चंदन सिंह, प्रदेश महासचिव रंजन सिंह, ओम प्रकाश भारती समेत पार्टी के दर्जनों नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।