पटना साहिब , (संवाददाता) : तख्तश्री हरिमंदिर प्रबंधन समिति के पदधारकों के बीच हंगामेदार बैठक के दौरान समिति के अध्य्क्ष सरदार अवतार सिंह हित को पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि महासचिव महेन्द्रपाल सिंह ढिल्ल्न को हटाकर सरदार इंदरजीत सिंह को महासचिव बनाया गया है। हालाकि महेन्द्रपाल सिंह ग्रुप इस चुनाव को असंवेधानिक बताया है। आंनद मोहन झा ने बताया कि वर्तमान महासचिव महेन्द्रपाल सिंह ढिल्ल्न ने जब इस मिटगि को ही रद्द कर दिया तब किसी चुनाव का कोई मायने ही नहीं। सविधान के अनुसार तख्तश्री हरिमंदिर प्रबंधन समिति कस्टोडियन सह जिला सत्र न्यायधीश की सहमति आवश्यक है। तख्तश्री हरिमंदिर प्रबंधन समिति भी चुनाव के बाद तख्त परंपरा के अनुसार प्रारंभ हुई मीटिंग हंगामेदार रही। हालांकि एक गुट इस चुनाव का विरोध करता रहा। समिति में वरीय उपाध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, कनीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ,सचिब हरिवंश सिंह बनाये गए हैं। बैठक को देखते हुये अनुमंडल प्रशासन मुस्तैद रहा।पुरे समय तख्तश्री हरिमंदिर प्रबंधन समिति सिख समुदाय के बीच गरम रहा। सिखो का कहना है कि तख्तश्री हरिमंदिर समिति में काननी लड़ाई का दौर पुनःचालु हो गया है। पूर्व में लड़ाई फाईलो के अंदर होती थी जो अब पब्ल्कि के बीच आ गयी है। वर्तमान में 12सदस्यों की समिति में 10 सदस्यों उपस्थिति रही ।