पटना , (संवाददाता) :लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जी ने आज तत्काल प्रभाव से देश के सात प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इन सभी प्रदेश अध्यक्षों की मनोनयन की जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रिंस राज, सासंद लोजपा बिहार, विकास रंजन उर्फ पप्पू सिंह झारखंड, ललित नारायण चौधरी उत्तर प्रदेश, रवि गरूड़ महाराष्ट्र, डॉ. विरेन्द्र कुमार वैंग उड़ीसा, रूपमकर त्रिपुरा, अमित नरेश राठी दादर नागर हवेली एण्ड दमन दीव के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
पार्टी प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त पशुपति कुमार पारस ने प्रकाश सिंह को लोजपा का राष्ट्रीय सचिव मनोनित किया है जो आज से प्रभावी है। श्री पारस ने सभी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया है कि अतिशीघ्र राज्य कमिटि एवं जिला कमिटि का गठन कर केन्द्रीय कार्यालय को सूची समर्पित करेें। इन सभी अध्यक्षों के मनोनयन पर लोजपा के राष्ट्रीय नेता रामजी सिंह, विरेश्वर सिंह, ललन सिंह, अम्बिका प्रसाद बिनू, संजय सर्राफ, महताब आलम, केशव सिंह, एल.के. लजोरा, जिया लाल, एलविन जोसेफ, सहित केन्द्रीय नेताओं ने श्री पारस जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी अध्यक्षों के मनोनयन से लोजपा का व्यापक विस्तार होगा।