पटना, (संवाददाता) : संत गाडगे जी महाराज की 145वीं जयंती समारोह संत गाडगे मंच द्वारा नयू कैपिटल धोबी घाट में मनाया गया। जिसमें पटना जिला रजक समिति एवं अखिल भारतीय धोबी महासंघ प्रदेश इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संत गाडगे बाबा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। जिसमें हम से. बीएल वैश्यंत्री,प्रो. आर आर कनौजिया, बिन्देश्वरी रजक, हरि प्रसाद मधुकर, कारू रजक, कुमार ललन अकेला, नरेश प्रसाद, राजेश रजक, गनौरी रजक, ओम प्रकाश निराला, पूनम पासवान समेत सैकड़ों नेताओं ने माल्यार्पण किया।
पटना जिला रजक समिति के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बहुत शीघ्र धोबी घाट पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री, अन्य मंत्री एवं विधायकगण को आमंत्रित कर विहित रूप में प्रदेश एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम किया जायेगा। सम्मेलन बिहार के धोबियों के समस्याओं से अवगत कराया जायेगा। श्री रजक ने रजक परिवार को एक मंच के नीचे आने का अपील किया।