पटना, (संवाददाता) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव ने दिल्ली के बैठक में कहा कि मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बिहटा सभी सुविधाओं के साथ जल्द शुरू होगा। वहीं फुलवारी शरीफ अस्पताल का नया भवन कार्य अंतिम चरण में है। यह भी जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। श्री यादव ने उक्त बातों पर दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESlC) की 184 वीं बैठक में विमर्श किया। बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार - विर्मश किया गया। बिहटा एवं फुलवारी शरिफ के दोनों अस्पतालों के शुरू होने से कर्मचारियों के अलावा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी। वहीं, बैठक के दौरान कर्मचारी राज्य बीमा निगम को आयुष्मान भारत से जोड़े जाने की सराहना की और साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम में खाली पदों को भरने समेत महत्वपूर्ण विषयों को बैठक में मैं अपने संसदीय क्षेत्र बिंदुओं को रखा, जिसके निदान का आश्वासन मिला।