पटना, (संवाददाता) : राज्यपाल फागू चौहान ने आज राजभवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने राजभवन परिसर में नारियल का वृक्ष लगाया। उक्त अवसर पर राज्यपाल श्री चौहान ने कहा कि राजभवन में आवश्यकतानुसार समुचित रूप से पर्याप्त वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने राजभवन परिसर में बेहतर स्वच्छता बनाये रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने राजभवन परिसर स्थित ‘नक्षत्र वन’तथा ‘धन्वन्तरि वाटिका’ में भी पौधों एवं वृक्षों के रख-रखाव पर समुचित ध्यान देने का निदेश दिया। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू सहित राज्यपाल सचिवालय के सभी वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।