गया, (पंकज कुमार सिन्हा) : जिले के अतरी थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में भीषण आगलगी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के पति, पत्नी और मां शामिल हैं। देर रात लगी इस भीषण आग से 60 वर्षीय जगलाल मांझी, 55 वर्षीय देवंती देवी और 80 वर्षीय मूंगिया देवी की मौत हो गयी। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में सब कुछ जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग को बुझाने की काफी मशक्कत की लेकिन तब तक घर मे सो रहे परिवार के तीनों सदस्यों की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर अतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी गई है, तीनो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। घटना देर रात की बताया जा रही है। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका। पुलिस द्वारा अनुसंधान की जा रही है।