पटना, (राजकुमार सिंह) : महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने शपथ ग्रहण करने के बाद विधानसभा पोर्टिको में पत्रकार से वार्तालाप कर कहा कि जीरो- टॉलरेंस एवं सुशासन की बात करने वाले नीतीश सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाकर अपना चेहरा जानता के सामने उजागर कर दिया है। जब हम लोग सरकार में थे तो नीतीश कुमार नैतिकता के पाठ पढाते थे अब इनकी नैतिकता कहा गयी। उन्होंने कहा कि जनादेश महागठबंधन के पक्ष में मिला था लेकिन सरकार ने जनादेश का चोरी कर सरकार बनाई, एनडीए ने जनता की अवाज उठाने वाले विपक्ष को भ्रम पैदा कर बदनाम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार सरकार विपक्ष से इस्तीफा मांग रही है। जबकि विपक्ष का दायित्व बनता है कि सरकार के कार्यकलापों को देखते हुए उनसे इस्तीफे की मांग करती रही है। अगर एनडीए सरकार एक माह के अन्दर 19 लाख बेरोजगारों को नौकरी नहीं दिया तो उसके खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगें।