पटना ,( संवाददाता) : बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने नब्बे बैच के वरिष्ठ आईएएस संजय कुमार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव बनने पर पूरे बिहार के अतिथि शिक्षकों की ओर से बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में जो सालों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कुशल अधिकारी के आने से आशा जगी है। शिक्षकों में एक अलग तरह की उमंग है, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कुमार का कार्य स्वास्थ्य विभाग में भी सराहनीय रहा है एवं राज्य के जनता के हित में रहा है। इन्होने कार्यकुशलता और सामाजिक हित का सदैव ख्याल रखा है बिहार के उन ग्रामीण बच्चों के लिए खासकर जो शिक्षकों की कमी झेलते आ रहे थे उनके लिए संजय कुमार शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रेरणा बनेंगे।