पटना,(संवाददाता) : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आर. के. सिन्हा के कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमय मौत के इस मामले की जांच सीबीआई पिछले तीन दिनों से दिन-रात एक करके मुम्बई में कर रही है, उसको मैं बहुत ही ध्यान से देख रहा हूं । 70 के दशक में एक खोजी पत्रकार होने के नाते मेरा सीबीआई से बहुत ही करीबी का रिश्ता रहा है, और सीबीआई की कार्य पद्धति को मैं अच्छी तरह से जानता हूं । सीबीआई कभी भी गिरफ्तारी तबतक नहीं करती है जबतक पुख्ता सबूत जुटा नहीं लेती है।
अब लगता है कि उसके पास सुबूत आ गयी है। तो अब जल्द ही संदिग्ध आत्महत्या का मामला हत्या के मामले में बदल दिये जाने की संभावना है और एक दो दिन में सघन गिरफ्तारियां चालू हो जायेंगी। क्योंकि, इस उदीयमान स्टार की हत्या तो एक गहरी साजिश का परिणाम प्रतीत होता है और इसके साजिश के तार बालीवुड की बड़ी हस्तियों से जुड़े दिख रहे हैं । जब गिरफ्तारियां चालू होगी तो एकदम से पूरा हाई वोल्टेज ड्रामे का सीन मुम्बई से बदलकर पटना पहुंच जायेगा । क्योंकि, मुकदमा तो पटना में हुआ है। अतः गिरफ्तार अभियुक्तों को पटना के सीबीआई कोर्ट के समक्ष ही पेश होना पड़ेगा । इस मामले में जमानत जल्दी मिलने की कोई सम्भावना तो दिखती नहीं । अतः ऐसे सभी अपराधी बालीवुड कलाकारों और निदेशकों निर्माताओं का स्थायी आवास पटना केन्द्रीय कारागार बेउर ही बनने वाला है ।