पटना,(संवाददाता) : बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ का नंदलाल छपरा पटना में बैठक हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने बिहार में कार्यरत प्लस टू अतिथि शिक्षकों जिनकी संख्या 4203 है के साथ 5 अंक का नियुक्ति में ग्रेस मार्क्स का प्रावधान कर के अतिथि शिक्षकों के साथ छलावा किया है संगठन का मांग हमेशा 60 वर्ष नियमितीकरण का रहा है मांग के विपरीत जाकर इस तरह का प्रावधान करना विभाग का नकारात्मक मानसिकता को दर्शाती है। प्लस टू अतिथि शिक्षकों में भारी आक्रोश की स्थिति बनी है प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांग किया है कि जो वादा किया है जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने मोतिहारी में संगठन के शिक्षकों से कि आप नियमित हो जाएंगे वह वादा पूरा करें एवं जिस तरह से कार्यरत नियोजित शिक्षकों के लिए मूल्यांकन दक्षता परीक्षा का सरकार ने प्रावधान किया है उसी तर्ज पर प्लस टू अतिथि शिक्षकों के लिए भी सेवा में रहते हुए मूल्यांकन दक्षता परीक्षा का प्रावधान करने की मांग संघ करती है मूल्यांकन दक्षता परीक्षा का मौका देकर अतिथि शिक्षकों को 60 वर्ष नियमित करने का प्रावधान नई नियमावली में शामिल करने का मांग मुख्यमंत्री से संघ करती है । प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जी ने कहा कि बिहार के प्लस टू अतिथि शिक्षकों को पूर्ण आशा है अपनी उदारता को दिखाते हुए 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर मूल्यांकन दक्षता परीक्षा का मौक़ा देते हुए 60 वर्ष तक नियमितीकरण करने का सेवा की घोषणा करें।